Police Issue Notices in Bhojpur Murder Case Involving Dispute Over Field Defecation हत्या में फरार तीन आरोपितों के घर चिपकाया गया इश्तेहार, अब कुर्की की तैयारी , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsPolice Issue Notices in Bhojpur Murder Case Involving Dispute Over Field Defecation

हत्या में फरार तीन आरोपितों के घर चिपकाया गया इश्तेहार, अब कुर्की की तैयारी

भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के देवाईच कुंडी गांव में खेत में शौच करने को लेकर विवाद में एक युवक की हत्या हो गई थी। पुलिस ने तीन फरार आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। यदि आरोपित सरेंडर नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 25 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
हत्या में फरार तीन आरोपितों के घर चिपकाया गया इश्तेहार, अब कुर्की की तैयारी

-शाहपुर थाना क्षेत्र के देवाईच कुंडी गांव में पुलिस की ओर से की गयी इश्तेहार की कार्रवाई -खेत में शौच करने के विवाद में नवंबर 2024 को लाठी-डंडे से पीट कर की गयी थी हत्या आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के शाहपुर थाने की पुलिस ने हत्या में फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर पर रविवार को इश्तेहार चिपकाया। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद थानाध्यक्ष कुमार रजनी कांत के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपितों के घर पर इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की गयी। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के देवाईच कुंडी गांव निवासी रविंद्र उर्फ बऊल, विनोद प्रसाद और संजय प्रसाद के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया।

एसपी राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर यह यह जानकारी दी गई। इधर, पुलिस का कहना है कि इश्तेहार चिपकाने के बाद भी आरोपितों द्वारा सरेंडर नहीं करने पर, कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस के अनुसार पिछले साल देवाईच कुंडी गांव में खेत में शौच करने को लेकर उपजे विवाद में उसी गांव के कपिल बिंद नामक युवक की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में कपिल बिंद के भाई बचा नंद प्रसाद के बयान पर गांव के ही 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। प्राथमिकी में कहा गया था कि 13 नवंबर 2024 की सुबह उनके घर की महिला शौच करने गयी थी। तभी गांव के रमेश प्रसाद उर्फ व्यास गाली द्वारा अपने खेत में शौच करने से मना करता हुए महिलाओं के साथ गाली-गलौज की जाने लगी। उसी विवाद में सभी आरोपितों द्वारा रॉड और लाठी-डंडे से उनके घर के लोगों की पिटाई की जाने लगी। उसमें कपिल बिंद की मौत हो गई थी। घर के अन्य लोग भी घायल हो गये थे। इस मामले में रविंद्र उर्फ बऊल, विनोद प्रसाद और संजय प्रसाद घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। इसे लेकर पुलिस कोर्ट पहुंची थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।