Bihar Primary Teacher Union Meeting Strengthening Organization and Membership Drive पुरानी पेंशन योजना लागू करने के मुद्दे पर संघर्ष का फैसला, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBihar Primary Teacher Union Meeting Strengthening Organization and Membership Drive

पुरानी पेंशन योजना लागू करने के मुद्दे पर संघर्ष का फैसला

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट की बैठक डुमरांव में हुई, जिसमें संगठन को मजबूत बनाने और सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पुरानी पेंशन योजना की वापसी के लिए संघर्ष तेज करने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 25 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन योजना लागू करने के मुद्दे पर संघर्ष का फैसला

रणनीति बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट की हुई बैठक संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाएंगे फोटो संख्या-18, कैप्सन- रविवार को शिक्षक संघ गोपगुट की बैठक के बाद एकजुटता दिखाते शिक्षक। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के बक्सर जिला कमेटी के सदस्यों की शहर के श्रीराम कॉलोनी में महत्वपूर्ण बैठक हुई। अध्यक्षता नागेंद्र कुमार ने की। बैठक में राज्य कमेटी की तरफ से अभय कुमार पांडेय उपस्थित थे। इसमें संगठन को मजबूत बनाने के साथ शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में पुरानी पेंशन योजना की वापसी के सवाल पर निर्णायक संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।

नेताओं ने कहा कि यह मांग पुरजोर ढ़ंग से उठाई जा रही है। लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। इसके लिए जिले में जुटान के साथ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट का सदस्यता अभियान जोरो पर चलाने का फैसला हुआ। नेताओं ने कहा कि जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए मुहिम चलाया जायेगा। नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग में पैर जमाए दलालों के खिलाफ भी संघर्ष चलाया जाएगा। बैठक में जिला सचिव सचिव नसीम अहमद, प्रवीण कुमार, पीर मोहम्मद, रामकुमार यादव, मानौवर आलम, संजय कुमार राम, मो मुश्ताक, इमाम अली, पद्मजीत चौधरी, दानियाल कुमार, श्रीराम पाण्डेय, रुस्तम आलम, मो जिलानी, सुनील श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार, हरेराम, हरेंद्र प्रसाद व हरेंद्र राम थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।