Uttarakhand Minister Inspects Growth Centers to Support Local Weavers बुनकरों को बेहतर अवसर देने को उठाएंगे कदम: सेमवाल, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsUttarakhand Minister Inspects Growth Centers to Support Local Weavers

बुनकरों को बेहतर अवसर देने को उठाएंगे कदम: सेमवाल

उत्तराखंड के राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने उत्तरकाशी में ग्रोथ सेंटरों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय बुनकरों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। सेमवाल ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSun, 25 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
बुनकरों को बेहतर अवसर देने को उठाएंगे कदम: सेमवाल

उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने रविवार को उत्तरकाशी के विभिन्न ग्रोथ सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय बुनकरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही बुनकरों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करने की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया। डुंडा में ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण करते हुए राज्यमंत्री सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और संवर्धित करना हमारी प्राथमिकता है। हमारे हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पाद न केवल राज्य की पहचान हैं, बल्कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' और मुख्यमंत्री धामी के 'आत्मनिर्भर उत्तराखंड' के दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे बुनकरों की कला और मेहनत को उचित मंच मिलना चाहिए। राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से हम उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करेंगे और उनके उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहचान दिलाएंगे। इस निरीक्षण से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार बुनकरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और उनके उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक शैली डबराल भी उपस्थित रहीं। उन्होंने उत्तरकाशी के डुंडा और अन्य जगहों पर संचालित ग्रोथ सेंटरों के माध्यम से बुनकरों को दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।