उक्रांद ने सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर किया मंथन
उत्तराखंड क्रांति दल ने डाकपत्थर रोड स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की। इसमें 146 नए सदस्यों ने दल की सदस्यता ग्रहण की और अमित बिष्ट को युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त किया गया। केंद्रीय संरक्षक...
उत्तराखंड क्रांति दल की रविवार को डाकपत्थर रोड स्थित कार्यालय में संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दल के पूर्व सदस्यों ने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराया जबकि 146 नए सदस्यों ने दल की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही अमित बिष्ट को युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। उक्रांद के केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि सदस्यता अभियान को मिशन मोड में चलाते हुए 15 जुलाई तक सभी लक्ष्य पूर्ण किए जाने जरूरी हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता कुछ नए सदस्य बनवाकर दल की नीति-रीति को जन-जन तक पहुंचाए। कहा कि युवा शक्ति ही किसी भी समाज और आंदोलन की असली नींव होती है।
उत्तराखंड के युवाओं में अपार ऊर्जा, संकल्पशक्ति और परिवर्तन की भूख है। अपने ज्ञान, तकनीक और समर्पण को उत्तराखंड की अस्मिता, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा में लगाएं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है हम अपने राज्य के हितों के लिए सोचें, बोलें और आगे बढ़ें। कहा कि आगामी उत्तराखंड पंचायत चुनाव हमारे लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां हम अपने विचारों, नीतियों और जनसरोकारों को जमीनी स्तर पर स्थापित कर सकते हैं। कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल का सदस्यता अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है। जिलाध्यक्ष गणेश प्रसाद काला ने कहा कि पूरे जोश और प्रतिबद्धता के साथ सदस्यता अभियान में भाग लें। कहा कि नव मनोनीत युवा अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के शामिल होने से पार्टी संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। इस दौरान शैलेश गुलेरी, मनोज कंडवाल, भूपेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।