शोहरतगढ़ रेलवे प्रतीक्षालय में मिला वृद्ध का शव, शिनाख्त नहीं
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में एक वृद्ध का शव मिला है। स्टेशन अधीक्षक ने जीआरपी को सूचित किया। शव के पास एक पुराना झोला, बर्तन और बीड़ी माचिस बरामद हुए हैं। वृद्ध की पहचान...

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में शनिवार की रात एक वृद्ध का शव मिला। जीआरपी शिनाख्त में लगी हुई है पर अब तक पता नहीं चल सका है। रेलवे स्टेशन के कुछ यात्री प्रतीक्षालय में वृद्ध को पड़ा देख स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। स्टेशन अधीक्षक सद्दाम हुसैन ने मामले की सूचना जीआरपी चौकी सिद्धार्थनगर को दी। शव के पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया पर पहचान नहीं हो पाई। शव के पास एक पुराने झोले में पुराना बर्तन व बीड़ी माचिस आदि सामान बरामद हुआ है। देखने से लग रहा था कि कोई भिक्षा मांगने वाले वृद्ध था।
जीआरपी चौकी सिद्धार्थनगर के अवधेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।