Police Tightens Legal Noose Around Assistant Professor Accused of Sexual Harassment at Chaudhary Chhotu Ram PG College छात्रा के आज कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी पुलिस, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPolice Tightens Legal Noose Around Assistant Professor Accused of Sexual Harassment at Chaudhary Chhotu Ram PG College

छात्रा के आज कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी पुलिस

Muzaffar-nagar News - चौधरी छोटूराम पीजी कॉलेज की छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर दुष्यंत कुमार पर अश्लील बातें करने और छेड़खानी का आरोप लगाया। छात्रा के विरोध करने पर उसे फेल करने की धमकी दी गई। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 25 May 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
छात्रा के आज कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी पुलिस

चौधरी छोटूराम पीजी कालेज की छात्रा से अश्लील बातें करने के आरोप में जेल गए असिस्टेंट प्रोफेसर पर पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इस मामले में सोमवार को पुलिस कोर्ट में पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज कराएगी। चौधरी छोटूराम पीजी कालेज की बीएसएसी की छात्रा ने शनिवार को कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर दुष्यंत कुमार पर आरोप लगाया था कि प्रथम वर्ष में असिस्टेंट प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने वाह्य रोग विज्ञान पढ़ाने के दौरान उसके साथ छेड़खानी की थी। तभी से प्रोफेसर उसका यौन शोषण करने के प्रयास में था। विरोध करने पर वह प्रयोगात्मक परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था।

छात्रा की शिकायत पर कालेज पहुंच कर जनपद जाट महासभा के पदाधिकारी और छात्रों ने भी कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने कालेज परिसर से आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया था और छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को छात्रा के थाने पर बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे घर भेज दिया था। सोमवार को छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।