छात्रा के आज कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी पुलिस
Muzaffar-nagar News - चौधरी छोटूराम पीजी कॉलेज की छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर दुष्यंत कुमार पर अश्लील बातें करने और छेड़खानी का आरोप लगाया। छात्रा के विरोध करने पर उसे फेल करने की धमकी दी गई। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने...

चौधरी छोटूराम पीजी कालेज की छात्रा से अश्लील बातें करने के आरोप में जेल गए असिस्टेंट प्रोफेसर पर पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इस मामले में सोमवार को पुलिस कोर्ट में पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज कराएगी। चौधरी छोटूराम पीजी कालेज की बीएसएसी की छात्रा ने शनिवार को कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर दुष्यंत कुमार पर आरोप लगाया था कि प्रथम वर्ष में असिस्टेंट प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने वाह्य रोग विज्ञान पढ़ाने के दौरान उसके साथ छेड़खानी की थी। तभी से प्रोफेसर उसका यौन शोषण करने के प्रयास में था। विरोध करने पर वह प्रयोगात्मक परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था।
छात्रा की शिकायत पर कालेज पहुंच कर जनपद जाट महासभा के पदाधिकारी और छात्रों ने भी कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने कालेज परिसर से आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया था और छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को छात्रा के थाने पर बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे घर भेज दिया था। सोमवार को छात्रा के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।