संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, मौत
Gangapar News - बरौत। हंडिया थाना क्षेत्र के ऊपरदहां गांव में रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता फंदे

हंडिया थाना क्षेत्र के ऊपरदहां गांव में रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता फंदे पर लटकी मिली। सूचना पर मौके पर पहुंचे हंडिया कोतवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई।आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना क्षेत्र के ऊपरदहां गांव निवासी 25 वर्षीय सोनी चौहान पत्नी अनिल चौहान रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटक गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर थोड़ी ही देर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक विवाहिता के पिता मोहन चौहान पुत्र गोपाल चौहान निवासी लठियां थाना चौरी भी मौके पर पहुंच गए। मृतका के पिता ने बताया कि मैने अपने बेटी सोनी की शादी 2021 में ऊपरदहां गांव के बनारसी चौहान के बेटे अनिल चौहान के साथ की थी।अनिल बंगलुरु में रहकर राजगीर का कार्य करता है। घटना के दौरान भी बेंगलुरू में ही है। बताया कि सोनी के दो बच्चों में तीन वर्षीय सीटू तथा दो वर्षीय चिंकू है। सीटू अपने नाना के पास रहता है। मामले में थाना प्रभारी हंडिया नितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बंद कमरे में बच्चे के रोने की सूचना पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। परिजनों के समक्ष दरवाजा को खोला गया ,जहां विवाहिता ने पंखे में से साड़ी का फंदा गले में लगाकर लटकी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।