Union Minister Pankaj Chaudhary Highlights PM Modi s Mann Ki Baat and Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की है तस्वीर : पंकज, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsUnion Minister Pankaj Chaudhary Highlights PM Modi s Mann Ki Baat and Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की है तस्वीर : पंकज

Maharajganj News - महराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए इसे भारत के साहस और संकल्प का प्रतीक बताया। चौधरी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 25 May 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की है तस्वीर : पंकज

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रविवार को केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने अपने कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात को सुना। इस दौरान उन्होंने देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और विकास योजनाओं पर प्रधानमंत्री की बातों को सार्थक और प्रेरणादायक बताया। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर बदलते भारत की तस्वीर है। ऑपरेशन सिंदूर का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस सैन्य अभियान को केवल एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि भारत के संकल्प, साहस और बदलती मानसिकता का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने समस्त देशवासियों के हृदय को देशभक्ति से भर दिया और पूरे देश को तिरंगे के रंग में रंग दिया।

भारतीय सेना ने जिस वीरता से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की, उसने पूरे विश्व को भारत की सैन्य क्षमता और संकल्प का परिचय करा दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह केवल सैन्य विजय नहीं, बल्कि भारत के आत्मविश्वास की गूंज है, जिसने साबित कर दिया कि आज का भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं करता। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियान आने वाले समय में भारत की रक्षा नीति की दिशा और दशा को तय करेंगे। मंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए बताया कि आज भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। यह केवल आर्थिक प्रगति नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों के परिश्रम और केंद्र सरकार की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित भारत की ओर तेजी से अग्रसर है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, पूर्व जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, अजय कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल जायसवाल, चेयरमैन शिवनाथ मद्धेशिया, बबलू सिंह, विवेक गुप्ता, प्रदीप उपाध्याय, राकेश कुमार गुप्ता, लालचंद चौधरी, अभिषेक श्रीवास्तव, बचनू चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।