मायके से नहीं लौटी पत्नी तो युवक ने लगाई फांसी
Moradabad News - मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी के मायके लौटने पर आत्महत्या कर ली। युवक की पत्नी पिछले पांच महीनों से अपने मायके में रह रही थी। युवक ने फांसी लगाकर जान दी। पुलिस ने शव का...

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र निवासी युवक की पत्नी मायके से नहीं लौटी तो उसने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। गागन वाली मैनाठेर निवासी पप्पू का बेटा मोहम्मद सैफ(19) फर्मकर्मी था। पप्पू ने बताया पांच माह पहले सैफ का निकाह कटघर थाना क्षेत्र के तारिक नगर की रहने वाली युवती के साथ हुआ था। आपसी मनमुटाव के कारण रमजान से ही वह अपने मायके में रह रही थी। सैफ की उससे फोन पर ही बात हो रही थी। कई बार ससुराल वापस बुलाया लेकिन विवाहिता ने इन्कार कर दिया।
इससे परेशान होकर शनिवार को सैफ ने अपने घर की छत पर बने कमरे में फंदा बनाकर फांसी लगा ली। दोपहर करीब तीन बजे छत पर मुर्गी को दाना डालने गए छोटे भाई ने जुबैर ने जब सैफ को फंदे पर लटका देखा तो पिता को सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि पिता का ये भी कहना है कि सैफ की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर दूसरा निकाह करने की बात उसे बताई थी। जिसके बाद सैफ ने फांसी लगा ली। वहीं, इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि एक युवक ने फांसी लगाई है। जानकारी करने पर पिता ने बताया कि युवक की पत्नी मायके चली गई थी। उसके न आने से युवक नाखुश था। इसीलिए उसने फांसी लगा लगी। फिलहाल मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।