नशे में विवाद होने पर साथियों ने पेंटर को कुएं में फेंका था, दो गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - फतनपुर के पूरेधनऊ में पेंटर गोविंदा उर्फ बबोली का शव कुंए में मिला। शराब पीने के दौरान विवाद के चलते उसके साथियों ने उसे कुंए में फेंक दिया। मां की शिकायत पर गुड्डू और अनिल के खिलाफ हत्या का मामला...
बीरापुर, हिन्दुस्तान संवाद। फतनपुर के पूरेधनऊ स्थित पानी भरे कुंए में मृत मिले पेंटर को शराब पीने के दौरान विवाद में उसके साथियों ने ही फेंक दिया था। एक राहगीर के बताने पर मां ने दो के खिलाफ हत्या कर शव छिपाने का केस दर्ज कराया। पुलिस ने रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। रानीगंज के चंदीगोविंदपुर निवासी फूलचंद का 35 वर्षीय बेटा गोविंदा उर्फ बबोली गुरुवार को फतनपुर इलाके में पेंटिंग करने आया था। रात में वह घर नहीं आया तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। फतनपुर के पूरेधनऊ स्थित कुंए के पास उसकी साइकिल, चप्पल मिले।
इस दौरान पता चला कि वह पेंटिंग क काम छोड़कर दोपहर में ही निकल गया था। शाम को पूरेधनऊ के कुएं पर कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। शुक्रवार रात भर पानी निकालने के बाद शनिवार सुबह उसका शव बरामद हुआ। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत की बात सामने आई। इस बीच मृतक की मां ने साथ बैठकर शराब पीने वाले पूरेधनऊ के गुड्डू उर्फ संजीव मिश्र, रानीगंज चंदी गोविंदपुर के अनिल पांडेय के खिलाफ हत्या कर शव कुंए में फेंकने, एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज कराया। थाने के एसआई विकास निषाद ने दोनों आरोपियों को धनऊपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। एसओ राजेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपियों की पेंटर से कोई रंजिश नहीं थी। शराब पीने के दौरान विवाद होने पर उसे कुंए में धक्का दे दिया। पानी अधिक होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।