Jharkhand Government Distributes Solar Pumps to Farmers for Irrigation 13 किसानों के बीच चलंत सोलर प्लेट व पंप का वितरण, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsJharkhand Government Distributes Solar Pumps to Farmers for Irrigation

13 किसानों के बीच चलंत सोलर प्लेट व पंप का वितरण

झारखंड सरकार ने किसान समृद्धि योजना के तहत सारठ में 13 किसानों को चलंत सोलरप्लेट और मोटर पंप वितरित किए। विधायक उदय शंकर सिंह ने किसानों को सिंचाई में सुविधा प्रदान करने के लिए योजना की जानकारी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 25 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
13 किसानों के बीच चलंत सोलर प्लेट व पंप का वितरण

सारठ,प्रतिनिधि। झारखंड सरकार कृषि विभाग किसान समृद्धि योजना के तहत सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने शनिवार को तेतरिया मोड़ (गोपीबांध) में जिला कृषि पदाधिकारी यश राज के साथ मिलकर प्रखंड क्षेत्र के 13 किसानों के बीच सिंचाई के लिए चलंत सोलरप्लेट व मोटर पंप का वितरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार किसानों के सहयोग के कृत संकल्पित है। जिसके तहत तेतरिया मोड़ में 13 किसानों के बीच चलंत सोलर मोटर पंप का वितरण किया गया। ताकि किसानों को कृषि कार्य के लिए सिंचाई में सुविधा हो और बिना किसी खर्च के अपने खेतों की सिंचाई कर सके।

उन्होंने मोटर पंप की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वितरण के दौरान ही मोटर पंप के फ्रेम में जंग लगा हुआ है। जिससे समय से पूर्व पंप खराब हो सकता है। इसको लेकर उन्होंने आपूर्तिकर्ता व विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं इसका देख रेख व संचालन के लिए प्रखंड स्तर पर टेक्निशियन को प्रतिनियुक्त करने का मांग किया। साथ ही मोटर पंप की क्षमता में वृद्धि करते हुए 2 एचपी की जगह पांच एचपी मशीन उपलब्ध कराने कि बात कही। जिले में कुल 352 किसानों को सोलर पंप देने का लक्ष्य मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी यश राज ने कहा कि जिले में कुल 352 किसानों को सोलर पंप देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अभी तक लक्ष्य के अनुरूप किसानों का आवेदन भी प्राप्त नहीं हुआ है। इसलिए उन्होंने अधिक से अधिक किसानों को आवेदन देकर योजना का लाभ लेने की अपील की। बताया कि सोलर पंप कें लिए अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन कर सोलर पंप के कुल लागत का 10 प्रतिशत अंशदान का डीडी बनाकर कार्यालय में जमा करने के 15 दिनों में किसानों को सोलर पंप उपलब्ध करा दिया जाएगा। उक्त सोलर पंप का 5 वर्षों की वारंटी है, इस दौरान मोटर पंप या सोलर में किसी तरह की तकनीकी खराबी आने पर आपूर्तिकर्ता कंपनी द्वारा निःशुल्क मरम्मत किया जाएगा। इसको लेकर उन्होंने किसानों को कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर विभागीय कर्मियों को सूचित करें। आपूर्तिकर्ता कंपनी को सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि किसानों को किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल सोलर पंप का मरम्मत किया जाए। इस दौरान प्रभारी बीएओ शशांक शेखर , एटीएम धर्मेंद्र कुमार, एटीएम गौतम कुमार , कुकरहा पंचायत के मुखिया महादेव सिंह,जोनेद हसन, सिंकंदर मिर्जा, संजीत कुमार, विक्रम सिंह , राजू चौधरी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।