Bird Flu Preparedness in Santkabir Nagar Health Department on Alert बर्ड फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsBird Flu Preparedness in Santkabir Nagar Health Department on Alert

बर्ड फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले का स्वास्थ्य विभाग बर्ड फ्लू के प्रति सतर्क हो गया है। सीएमओ ने तैयारी पूरी कर ली है, दो रैपिड रिसपांस टीम बनाई गई हैं। सभी अस्पतालों में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। मरीजों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 25 May 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
बर्ड फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले का स्वास्थ्य विभाग बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क हो गया है। सीएमओ ने इस रोग से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। जिले में दो रैपिड रिसपांस टीम बनाई गई है। दोनों टीमें जिला स्तरीय अधिकारियों की देखरेख में कार्य करेंगी। सभी अस्पतालों पर इस रोग से निजात पाने के लिए दवा की भी उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है। संभावित मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू में भेजे जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि सभी सीएचसी अधीक्षक को यह निर्देश दिया गया है कि अस्पताल आने वाले मरीजों में अगर सामान्य बुखार, खांसी व नाक बहने की शिकायत मिलती है तो उनका इलाज करते हुए बराबर मॉनीटरिंग किया जाय।

अगर चार से पांच दिन बाद भी कोई सुधार नहीं होता है तो उनका सैंपल लेकर लखनऊ भेजा जाएगा। बर्ड फ्लू की जांच की सुविधा जिले में नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मरीजों की फ्री में जांच करवाएगा। मरीज का सैंपल लेकर केजीएमयू लखनऊ भेजा जाएगा। दो से तीन दिन के अंदर रिपोर्ट आ जाएगी। बहरहाल अभी तक जिले में कोई ऐसा केस सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरपी मौर्य व जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डा. मुबारक अली के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई हैं। जिला अस्पताल में बेड सुरक्षित करने को कहा गया है। साथ ही इस रोग के नियंत्रण के लिए दवा भी मंगवाई जा चुकी है। ये होते हैं बर्ड फ्लू के लक्षण जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. माज फारुखी ने बताया कि लक्षण दो से आठ दिनों के भीतर शुरू होते हैं और सामान्य फ्लू की तरह लग सकते हैं। खांसी, बुखार, गले में खरास, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। लोगों को यह भी अनुभव हो सकता है कि दर्द की जगह मांसपेशी, पूरे शरीर में अच्छा महसूस न करना या बुखार, नाक संबंधी छींकना या नाक बहना आदि लक्षण शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।