सीमावर्ती महिलाओं के लिए मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण शुरू
जोगबनी में एसएसबी 56वीं वाहिनी द्वारा हटेवा गांव में बेरोजगार महिलाओं के लिए 15 दिवसीय नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शुरू किया गया। यह प्रशिक्षण रामा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाएगा। कमांडेंट सुरेन्द्र...

जोगबनी, हि.प्र.। एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के दिशा-निर्देशन में हटेवा गांव में सीमावर्ती बेरोजगार महिलाओं के लिए 15 दिवसीय नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण शुरू किया गया । यह प्रशिक्षण रामा फाउंडेशन बीरपुर द्वारा हटेवा गांव में ही संचालित किया जाएगा। इससे महिलाएं अपने गांव में रहकर ही प्रशिक्षण पूरा कर सकेंगी। शुरुआती मौके पर मौजूद महिला प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के मूल मंत्र के साथ सशस्त्र सीमा बल हमेशा जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सके।
उन्होंने सभी महिला प्रशिक्षुओं को कोर्स की शुरुआत करने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में निरीक्षक सामान्य प्रवीण प्रभाकर, बल के अन्य कार्मिक, रामा फाउंडेशन के मैनेजर देव कुमार साह, प्रशिक्षिका सबिना कुमारी, वार्ड सदस्य चन्द्रेश्वर सादा समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।