मुफ्त चिकित्सा शिविर में 88 ग्रामीणों हुई जांच
जोगबनी में एसएसबी की 56वीं वाहिनी द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सिकटिया गांव के मध्य विद्यालय में हुआ, जिसमें 88 सीमावर्ती ग्रामीणों को चिकित्सा सेवाएं मिलीं। डॉ....

जोगबनी, हि.प्र.। एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गयी। यह कार्यक्रम ‘डी समवाय डूबा टोला के कार्यक्षेत्र में स्थित सिकटिया गांव के मध्य विद्यालय में किया गया। इसमें नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में डॉ. मिस लीला, सहायक कमांडेंट (चिकित्सालय), 56वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा ने सीमावर्ती लोगों की जांच की। उनके परामर्श पर चिकित्सा शाखा के स्टाफ ने ग्रामीणों को मुफ्त दवाइयां दी। इस शिविर से 88 सीमावर्ती ग्रामीणों को लाभ मिला। स्थानीय लोगों ने सशस्त्र सीमा बल के इस प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम में 56वीं वाहिनी ‘डी समवाय के निरीक्षक सामान्य पंकज कुमार शर्मा व अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।