आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डायबिटीज, हाइपरटेंशन और ओरल कैंसर जैसी बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ दवाइयों का...

धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर का शुभारंभ अभय कुमार सिंह बीपीएम, गोपीनाथ दास बी ए एम, प्रधान लिपिक निरंजन महतो, मोहम्मद कलीम तथा डॉ. सोमाय हांसदा द्वारा पंच प्रदीप जलाकर किया गया। शिविर में गैर संचारी रोगों जैसे डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ओरल, ओरल कैंसर जैसी बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूकता फैलाई गई। लोगों के बीच हाइपरटेंशन और शुगर की दवा का वितरण किया गया। धालभूमगढ़ के मुन्नीलाल ठाकुर को बढ़ती उम्र में चलने-फिरने के लिए पाइप वाला वाकर दिया गया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ के प्रधान लिपिक निरंजन महतो, विमल चंद्र महतो (बीटी टी) आशा वर्कर संगीता नामता, पुन्ता हांसदा, अमिता सिंह, सरस्वती, छिता महतो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।