जिले में नहीं है बर्ड फ्लू का खतरा, पर सतर्कता जरूरी
Maharajganj News - गोरखपुर में बर्ड फ्लू के मामले मिलने के बावजूद महराजगंज में अभी तक कोई केस नहीं आया है। जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए पोल्ट्री फार्मों में साफ-सफाई और फागिंग का काम शुरू किया है। मुख्य पशु...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पड़ोसी जिले गोरखपुर में भले ही बर्ड फ्लू का केस मिला हो, लेकिन महराजगंज में इसका अभी प्रभाव नहीं है। जिला प्रशासन के निर्देश पर विभाग सतर्कता बरत रहा है। मुर्गी फार्मों पर साफ सफाई व फागिंग का कार्य जारी है। आम लोगों को भी अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है। गर्मी में पक्षियों व जानवरों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। गोरखपुर के चिड़िया घर में बर्ड फ्लू का केस मिल चुका है। लेकिन महराजगंज में अभी एक भी केस नहीं आया है। 133 सैम्पल में से भी किसी में बर्ड फ्लू नहीं मिला है।
जिले के पोलिट्री फार्म में किसी संक्रमण मिलने से पशुपालन विभाग और पोल्ट्री संचालकों ने राहत की सांस ली है। हालांकि गोरखपुर में केस मिलते ही महराजगंज के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने सभी तहसीलों में त्वरित कार्यवाही दल (आरआरटी) का गठन कर सभी को अलर्ट कर दिया। एआरटी में एक उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, अनुचर को शामिल किया है। विभाग का दावा है कि ये टीम गोसदनों व पोल्ट्री फार्मों पर नियमित जांच-पड़ताल भी कर रही है। साफ-सफाई व फागिंग भी कराई जा रही है। इसके साथ ही आम लोगों को भी बर्ड फ्लू को लेकर सजग रहने की अपील की जा रही है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.हौसला प्रसाद ने कहा, गोरखपुर में बर्ड फ्लू को देखते हुए महराजगंज में अलर्ट कर दिया गया है। सभी पोल्ट्री फार्मो व गोसदनों में दवाओं का छिड़काव जारी है। यहां कोई केस नहीं मिला है। पशु, पक्षी में ये लक्षण दिखे तो दें सूचना मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हौसला प्रसाद ने बताया कि बर्ड फ्लू वाले पशु पक्षी में खांसी, बुखार, गले में खराश, छींक, नाक बहना, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ, पेट की समस्या आदि इसके लक्षण हैं। संक्रमित जानवरों व पक्षियों के सम्पर्क में आने वाला व्यक्ति भी इससे संक्रमित हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।