Tragic Accident High-Voltage Current Kills Worker During Tent Removal in Ravindranagar टेंट उखाड़ने के दौरान करंट से मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Accident High-Voltage Current Kills Worker During Tent Removal in Ravindranagar

टेंट उखाड़ने के दौरान करंट से मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता। रवींद्रनगरधूस थाना क्षेत्र के सिसवा मठिया में शनिवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 25 May 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
टेंट उखाड़ने के दौरान करंट से मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर

पडरौना, निज संवाददाता। रवींद्रनगरधूस थाना क्षेत्र के सिसवा मठिया में शनिवार की सुबह टेंट उखाड़ने के दौरान पाइप में हाईटेंशन तार का करंट उतर गया। इससे पाइप पकड़ने वाले दो मजदूर घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे मजदूर का इलाज चल रहा है। मजदूर की मौत की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है। देर शाम मजदूर के शव का गांव के समीप अंतिम संस्कार हुआ। रवींद्रनगरधूस थाना क्षेत्र के सिसवा मठिया निवासी पौहारी यादव की बेटी की शादी शुक्रवार को थी।

उसमें टेंट लगा हुआ था। शनिवार की सुबह बारात विदा होने के बाद टेंट में काम करने वाले पडरौना कोतवाली के देवरिया पांडेय निवासी मार्कंडेय उर्फ राहुल (24)पुत्र देवानंद व मिथुन (18)पुत्र समरजीत अन्य मजदूरों के साथ टेंट उखाड़ रहे थे कि इस दौरान टेंट का पाइप उपर से गुजरे हाईटेंशन तार से टच हो गया। बिजली का करंट पाइप में उतरने के कारण दोनों मजदूरों को बिजली का जोरदार झटका लगा और दोनों घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने मार्कंडेय उर्फ राहुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि मिथुन का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची रवींद्रनगरधूस थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिवारीजनों में कोहराम मच गया। गांव के बाहर उसका अंतिम संस्कार हुआ। उसकी मौत से पिता देवानंद, बड़ा भाई संजय व छोटा भाई गोलू व माता का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रवींद्रनगरधूस शरद भारती ने बताया कि करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।