mother and son beheaded a pregnant widow in bihar aurangabad विधवा से बनाया अवैध संबंध, गर्भवती हुई तो मां-बेटे ने सिर काट डाला; बिहार में खौफनाक कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsmother and son beheaded a pregnant widow in bihar aurangabad

विधवा से बनाया अवैध संबंध, गर्भवती हुई तो मां-बेटे ने सिर काट डाला; बिहार में खौफनाक कांड

चंद्रमणि देवी और उसके बेटे कौशल कुमार ने विधवा महिला का सिर धड़ से अलग कर उसकी हत्या कर दी थी। सिर और धड़ को अलग-अलग जगहों पर छिपा दिया गया था। इस बात का खुलासा बच्चों ने चौकीदार के सामने किया था। दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर ही मृतका का सिर, धड़ और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, औरंगाबादSun, 25 May 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
विधवा से बनाया अवैध संबंध, गर्भवती हुई तो मां-बेटे ने सिर काट डाला; बिहार में खौफनाक कांड

बिहार के औरंगाबाद जिले में विधवा महिला की हत्या मामले में अदालत ने शनिवार को मां और बेटा को दोषी करार दिया है। औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में जिला जज-7 न्यायधीश निशित दयाल के कोर्ट ने दो अभियुक्तों को दोषी ठहराया है। एपीपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गोह थाना कांड संख्या-178/22 में जेल में बंद अभियुक्त गोह थाना के सोहलपुरा गांव निवासी कौशल कुमार और चंद्रमणि देवी को भादंवि धारा 302, 201 में दोषी करार दिया गया है। आगामी 30 मई को दोनों को सजा सुनाई जाएगी।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस मामले में चौकीदार के बयान पर 21 जून 2022 को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताया गया कि गोह थाना के सोहलपुरा गांव निवासी अभियुक्त कौशल कुमार शादीशुदा नहीं था। इसी बीच उसका अवैध संबंध दो बच्चों की विधवा मां से हो गया। विधवा औरत के गर्भवती होने पर महिला ने कौशल कुमार पर शादी करने का दबाव बनाया। इसकी जानकारी मिलने पर कौशल कुमार की मां चंद्रमणि देवी ने भी इसका विरोध किया। वह विधवा महिला से अपने बेटे की शादी करने को तैयार नहीं थी।

ये भी पढ़ें:अब बिहार के पश्चिम चंपारण में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, हालत नाजुक

इसके बाद चंद्रमणि देवी और उसके बेटे कौशल कुमार ने विधवा महिला का सिर धड़ से अलग कर उसकी हत्या कर दी थी। सिर और धड़ को अलग-अलग जगहों पर छिपा दिया गया था। इस बात का खुलासा बच्चों ने चौकीदार के सामने किया था। दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर ही मृतका का सिर, धड़ और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया था। इसके साथ ही मां और बेटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अधिवक्ता ने बताया कि विधवा महिला की हत्या हो जाने से दोनों बच्चों की परवरिश भी प्रभावित हुई थी।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस और रेलवे में जॉब के नाम पर ठगी, नौकरी वाले वेबसाइट से साइबर फ्रॉड
ये भी पढ़ें:बगल में बच्ची और हाथ में हथियार, बिहार में कट्टा वाली लेडी का वीडियो वायरल