Tragic Drowning Incident 19-Year-Old Rahul Nishad Found Dead in Ganga तीसरे दिन रामगया घाट पर गंगा में उतराया मिला युवक का शव, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTragic Drowning Incident 19-Year-Old Rahul Nishad Found Dead in Ganga

तीसरे दिन रामगया घाट पर गंगा में उतराया मिला युवक का शव

Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गाँव के मड़गुड़ा मजरा में

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 25 May 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
तीसरे दिन रामगया घाट पर गंगा में उतराया मिला युवक का शव

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गाँव के मड़गुड़ा मजरा में शुक्रवार की सुबह दस बजे गंगा में डूबे 19 वर्षीय राहुल निषाद पुत्र राजेन्द्र निषाद का शव रविवार की सुबह छह बजे शिवपुर रामगया घाट व विंध्याचल के मध्य उतराया हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव बरामद होने की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार की सुबह गाँव के घाट पर स्नान करने के दौरान राहुल डूब गया था। घाट पर उसका कपड़ा,मोबाइल बरामद हुआ था। स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम ने दो दिन तक सुबह से शाम तक रेस्क्यू आपरेशन चलाया फिर भी शव बरामद नहीं हुआ।

रविवार की सुबह शिवपुर घाट से पांच सौ मीटर पूरब में उतराया हुआ शव देखकर मौके पर भीड़ जुट गई। कुछ ही देर में परिवार वाले पहुँच गए। शव देखते ही पहचान लिया। मृतक युवक छ: भाइयों में सबसे छोटा था। वह छत्तीसगढ़ में राजगीर मिस्त्री के साथ शटरिंग का काम करता था। घटना से दो दिन पहले ही गाँव आया हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।