नवागंतुक एएसपी ने तीन थानों का किया निरीक्षण
Shravasti News - श्रावस्ती में नवागंतुक अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम ने तीन थानों का निरीक्षण किया और भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छता बनाए रखें,...

श्रावस्ती, संवाददाता। नवागंतुक अपर पुलिस अधीक्षक ने तीन थानों का निरीक्षण किया। साथ ही भारत नेपाल सीमा का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। नवागंतुक अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम ने थाना सिरसिया, मल्हीपुर व हरदत्त नगर गिरंट थाने का रविवार को निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लिया। साथ ही अभिलेखों के रख रखाव का देखा और जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क व भोजनालय का भ्रमण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से उनके कार्यों की जानकारी ली तथा उन्हें कार्यालय व बैरकों में स्वच्छता बनाए रखने, मेहनत व लगन से कार्य करने, रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने, सीमा से सटे इलाकों में विशेष सतर्कता रखने तथा संदिग्ध व्यक्तियों की नियमित निगरानी करने को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि जनता से विनम्र व्यवहार करे। शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। इसके बाद उन्होंने सिरसिया क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। संदिग्ध गतिविधियों पर बारीकी नजर रखने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।