कब शुरू होगी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन, NHSRCL ने दिया बड़ा अपडेट
देश की बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। साल 2028 तक साबरमती से वापी के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ना शुरू हो जाएगी। इसके बाद साल 2030 तक पूरे मुंबई-अहमदाबाद रूट पर बुलेट ट्रेन चलने लगेगी।

देश की बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। साल 2028 तक साबरमती से वापी के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ना शुरू हो जाएगी। इसके बाद साल 2030 तक अहमदाबाद से मुंबई तक पूरे 508 किलोमीटर तक बुलेट ट्रेन चलना शुरू हो जाएगी। हालांकि, केंद्र सरकार ने अभी तक बुलेट ट्रेन चलाने की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है।
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को लेकर अपडेट देते हुए नेशनल हाई स्पीड रेल लिमिटेड ने बताया कि इस बुलेट ट्रेन के लिए किराया और ट्रैफिक निर्धारित करने के लिए एक ट्रायल किया जा रहा है। न्यूज 18 के अनुसार, एक आधिकारिक दस्तावेज में यह बताया गया है कि गुजरात के साबरमती-वापी तक के रूट के लिए 2028 तक ट्रेन चलना शुरू हो जाएगी। इसके अगले दो सालों में अहमदाबाद से मुंबई तक पूरे रूट पर बुलेट ट्रेन चलना शुरू हो जाएगी। बुलेट ट्रेन चलाने से पहले सवारियों का आकलन मांगा गया है। इसमें अगले तीस सालों के लिए सवारियों के आंकलन क्या रहेगा उसका मूल्यांकन किया जा रहा है।
मुंबई से अहमदाबाद के लिए बनाया जा रहा हाई स्पीड बुलेट ट्रेन कॉरिडोर महाराष्ट्र के मुंबई-बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, ठाणे, विरार, बोईसर, से गुजरेगा। इसी तरह बुलेट ट्रेन का रूट गुजरात में वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच और वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती से होकर गुजरेगा। इस पूरे रूट की लंबाई कुल 508 किलोमीटर की है।
गुजरात के वापी और साबरमती के बीच हाई-स्पीड ट्रेन का रूट करीब 348 किलोमीटर है, जबकि महाराष्ट्र में इस ट्रेन का रूट 156 किलोमीटर का है। गुजरात सेक्शन में ट्रेन सबसे पहले चलेगी क्योंकि यह रूट जल्दी ही पूरा हो जाएगा। क्योंकि यह तेजी से आगे की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। इस प्रोजेक्ट की रफ्तार गुजरात में तेज है, जबकि महाराष्ट्र में इसका काम धीमा है। इसका कारण यह है कि महाराष्ट्र की सरकार ने तीन साल के लिए इस प्रोजेक्ट को टाल दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।