भागलपुर : स्टेशन परिसर के बाहर फुटकर व्यवसायियों को मिलेगी जगह
भागलपुर नगर निगम स्टेशन परिसर के आसपास फुटकर व्यवसायियों को व्यवस्थित करने के लिए पेबर्स ब्लॉक बिछा रहा है। इसके साथ ही, अतिक्रमण हटाने के लिए रोजाना अभियान चलाया जा रहा है और जुर्माने की वसूली की जा...

भागलपुर। स्टेशन परिसर के आसपास फुटकर व्यवसायियों को व्यवस्थित करने को लेकर नगर निगम की ओर से पेबर्स ब्लॉक बिछाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर से शहर के अलग-अलग इलाकों से अतिक्रमण हटाने को लेकर रोजाना नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता अभियान चला रहा है और अतिक्रमणकारियों से जुर्माने की वसूली भी कर रहा है। इस बाबत निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाए रखने को लेकर लगातार अभियान चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर के बाहर पेबर्स ब्लॉक बिछाया जा रहा है, यहां जल्द ही फुटकर व्यवसायियों को व्यवस्थित करने की निगम की योजना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।