Transforming Children s Reading Skills Kamal Ka Summer Camp Launches in Jharkhand सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन करेगी कमाल का कैंप-समर कैंप का आयोजन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTransforming Children s Reading Skills Kamal Ka Summer Camp Launches in Jharkhand

सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन करेगी कमाल का कैंप-समर कैंप का आयोजन

पटमदा में, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन गर्मी की छुट्टियों में बच्चों की पढ़ाई क्षमता को बढ़ाने के लिए 'कमाल का समर कैंप' आयोजित कर रहा है। इस कैंप में भाषा और गणित के खेल के साथ-साथ अनुच्छेद और कहानी पढ़ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 25 May 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन करेगी कमाल का कैंप-समर कैंप का आयोजन

पटमदा: बच्चों के पढ़ने की क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के सहयोग से प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन आयोजित करेगी कमाल का समर कैंप। पूरे भारत में असर का सर्वे करने वाली संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन अब झारखंड के लगभग सभी गांवों में "कमाल का कैंप समर कैंप" आयोजित करने जा रही है। सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान ही समर कैंप चलेगी। इसी क्रम में शनिवार को आदिवासी हाई स्कूल बोड़ाम के परिसर में बोड़ाम पंचायत के विभिन्न गांवों से आए स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन स्किलिंग प्रोग्राम के सेंटर हेड दीपक कुमार और मेंटर कार्तिक चंद्र गोप हैं।

इस संबंध में बोड़ाम संकूल के सीआरपी पगला नंद षड़ंगी ने बताया कि राज्य के सरकारी विद्यालयों के पांचवीं और छठी कक्षा के 45 प्रतिशत बच्चे ही दूसरी और तीसरी कक्षा की हिंदी पुस्तक को पढ़ पाते हैं। यह बात असर सर्वे की रिपोर्ट में सामने आई है। इन बच्चों में पढ़ने की क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से ही समर कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें भाषा का खेल, गणित का खेल के साथ-साथ अनुच्छेद और कहानी पढ़ने का अभ्यास कराया जाएगा। 6 सप्ताह के इस कैंप के माध्यम से बच्चों के पढ़ाई की क्षमता को विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेनका मीन, असीम कुमार महतो, संध्या महतो, दुलाल रूहिदास आदि सभी उपस्थित हुए।प्रशिक्षित स्वयंसेवक प्रतिदिन डेढ़ से दो घंटे का कैंप गांव के किसी वृक्ष के नीचे अथवा सामुदायिक भवन में आयोजित करेंगे। कैंप में मुख्य रूप से पांचवीं और छठी कक्षा के बच्चों को शामिल करना है।प्रथम टीम के द्वारा कमाल का कैंप नाम से एक ऐप बनाया गया है। इस ऐप में स्वयंसेवक द्वारा बच्चों का बेसलाइन और इंडलाइन टेस्ट लेकर उनकी स्थिति को अंकित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।