Police Encounter with Cow Slaughterers in Muradabad One Arrested मुठभेड़ में गोकशी के आरोपी को पैर में लगी गोली, भर्ती, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Encounter with Cow Slaughterers in Muradabad One Arrested

मुठभेड़ में गोकशी के आरोपी को पैर में लगी गोली, भर्ती

Moradabad News - मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की गोकशों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें एक गोकशी के आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि तीन अन्य भाग गए। घायल आरोपी मुजीबुर्रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 25 May 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में गोकशी के आरोपी को पैर में लगी गोली, भर्ती

मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में अवक्करपुर के जंगल में शनिवार देर रात करीब सवा 12 बजे पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक गोकशी के आरोपी के पैर में गोली लगी है। जबकि तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने घायल गोकशी के आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया बीते 17 मई को भोजपुर के गांव गौहरपुर सुल्तानपुर के जंगल में गोकशी की वारदात हुई थी। पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी। इसी बीच शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि गोकशी करने वाले बदमाश भोजपुर क्षेत्र में ही घूम रहे हैं।

सूचना पर एसएचओ भोजपुर शरद मलिक ने टीमों को एक्टिव कर दिया। पुलिस देर रात तक जंगल में कॉम्बिंब में जुटी थी। देर रात करीब 12:15 बजे अवक्करपुर के जंगल में चार लोग गोकशी की तैयारी में जुटे नजर आए। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस के जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वहीं गिर गया। जबकि तीन अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घायल हुआ गोतस्कर भोजपुर कस्बा निवासी मुजीबुर्रहमान है। उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उधर मुठभेड़ की सूचना पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह, सीओ ठाकुरद्वारा रुद्र कुमार सिंह भी मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर मुठभेड़ स्तर का निरीक्षण कराया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी मुजीबुर्रहमान ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर बीते 17 मई को गौहरपुर सुल्तानपुर के जंगल में भी गोकशी की थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, पशु वध का उपकरण आदि बरामद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।