Amrit Sarovar in Bhawanipur Village Overrun by Water Hyacinth Amid Negligence and Mismanagement कहने को अमृत सरोवर और पटा जलकुंभी से, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsAmrit Sarovar in Bhawanipur Village Overrun by Water Hyacinth Amid Negligence and Mismanagement

कहने को अमृत सरोवर और पटा जलकुंभी से

Gangapar News - प्रधान ने अमृत सरोवर के द्वार पर महापुरुषों के बजाय लिखवाया पिता का नाम सैदाबाद।

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 25 May 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
कहने को अमृत सरोवर और पटा जलकुंभी से

क्षेत्र के भवानीपुर गांव में मौजूद अमृत सरोवर जिम्मेदार लोगों की उदासीनता व देखरख के अभाव में जलकुंभी से पटा पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव व ग्रामप्रधान द्वारा विकास योजनाओं में जमकर खेल किया गया है। प्रधान द्वारा अमृत सरोवर के द्वार पर अपने पिता का नाम लिखवाए जाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। भवानीपुर गांव में लगभग 1000 मतदाता है। गांव में पिछड़ी जाति के लोग बहुतायत हैं। ग्राम सभा में वैसे तो कई तालाब हैं। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान की मनमानी रवैया अपनाते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर को अपने घर के पास बनवा लिया है।

अमृत सरोवर देखरेख के अभाव ने अपने हाल पर आंसू बहा रहा है। अमृत सरोवर जलकुंभी से पटा पड़ा है। इस सरोवर का ग्रामीणों के लिए कोई मायने नहीं है। सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि अमृत सरोवर बनाने में अनियमितता बरती गई। गांव के संतोष तिवारी समेत ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी सैदाबाद को प्रार्थना पत्र देकर जांच कर प्रधान और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान भवानीपुर जितेंद्र का कहना है कि अमृत सरोवर की सफाई के लिए फंड में कोई पैसा नहीं है। पैसा होता तो कार्य कराने में कोई परेशानी नहीं होती। मामले में एडीओ पंचायत सैदाबाद अरुण यादव ने कहा कि अमृत सरोवर गेट पर कोई प्रधान अपने पिता का नाम नहीं लिखवा सकता है, ऐसा किया गया है तो गलत है। मामले की जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।