विशेष पूजा कराने पहुंचे थे कुशीनगर के लोग, ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया
Maharajganj News - महराजगंज के घुघली क्षेत्र के पिपरा मुंडेरी गांव में कुछ विशेष धर्म प्रवर्तकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। आरोप है कि ये लोग इसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे। जब ग्रामीण बातचीत करने पहुंचे तो आरोपित भागने...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली क्षेत्र के पिपरा मुंडेरी गांव में पूजा-प्रार्थना करने आए एक विशेष धर्म प्रवर्तकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इससे हंगामा शुरू हो गया। ग्रामीणों ने पकड़े गए लोगों को घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पिपरा मुंडेरी गांव के एक परिवार में रविवार को कुछ बाहरी लोग आए और घर में विशेष पूजा शुरू की। ग्रामीणों का आरोप है कि विशेष पूजा करने आए आरोपित इसाई धर्म के प्रचारक हैं और इस विशेष पूजा में शामिल होने के लिए लोगों को प्रेरित करने लगे। ग्रामीण जब मौके पर पहुंच बाहर से आए लोगों से मिलने की बात करने लगे तो इस पर आरोपित भागने लगे।
ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और घुघली पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में घुघली पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपितों को थाने पर लाकर पूछताछ करने लगी। ग्रामीणों ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए घुघली पुलिस को तहरीर दी है। दोनों आरोपित कुशीनगर जनपद के अहिरौली थानाक्षेत्र के सिहुलिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में तहरीर मिली है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।