major accident in raebareli 9 people drowned in ganga river during immersion of ashes at vip ghat 3 died रायबरेली में बड़ा हादसा: वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन के दौरान गंगा में डूबे 9 लोग, 3 की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmajor accident in raebareli 9 people drowned in ganga river during immersion of ashes at vip ghat 3 died

रायबरेली में बड़ा हादसा: वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन के दौरान गंगा में डूबे 9 लोग, 3 की मौत

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गांव के रहने वाले रामकिशोर कौशल का शुक्रवार को निधन हो गया था। गंगा नदी में उनकी अस्थियों के विसर्जन के लिए परिवार के लोग रविवार को डलमऊ के वीआईपी घाट पर पहुंचे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ। गोताखोरों ने छह लोगों की जान बचा ली। तीन लोगों की मौत हो गई।

Ajay Singh संवाददाता, रायबरेलीSun, 25 May 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
रायबरेली में बड़ा हादसा: वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन के दौरान गंगा में डूबे 9 लोग, 3 की मौत

यूपी के रायबरेली जिले में रविवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां डलमऊ में वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन के दौरान नौ लोग गंगा नदी में डूब गए। लोगों को नदी में डूबता देख आसपास मौजूद गोताखोर तत्काल नदी में कूद गए। उन्होंने छह लोगों को सकुशल बचा लिया। जबकि तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। इस हादसे से घाट पर मौजूद लोगों पर दहशत छा गई है।

हादसा, रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब हुआ। मिली जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के पालपुर गांव के रहने वाले रामकिशोर कौशल का शुक्रवार को निधन हो गया था। गंगा नदी में उनकी अस्थियों के विसर्जन के लिए परिवार के लोग रविवार को डलमऊ के वीआईपी घाट पर पहुंचे थे। वे अस्थि विसर्जन कर ही रहे थे कि 12 साल का एक बच्चा नदी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए एक-एक कर परिवार के अन्य सदस्यों ने भी नदी में छलांग लगा दी।

ये भी पढ़ें:विराट कोहली-अनुष्का अयोध्या पहुंचे, रामलला के किए दर्शन; हनुमान गढ़ी भी गए

चंद्रमा कौशल पुत्र रामकिशोर (उम्र 62 वर्ष), चंद कुमार पुत्र रामकिशोर (उम्र 60 वर्ष), चंद्रप्रकाश पुत्र रामकिशोर (उम्र 55 वर्ष), विधिचंद पुत्र पारसनाथ (उम्र 45 वर्ष), बालचंद पुत्र पारसनाथ (उम्र 42 वर्ष), धर्मचंद पुत्र पारसनाथ (उम्र 40 वर्ष), आयुष पुत्र विधिचंद (उम्र 19 वर्ष), अनिल पुत्र मुन्ना प्रसाद (उम्र 49 वर्ष), आर्यन पुत्र बालचंद (उम्र 12 वर्ष) एक साथ गंगा नदी में डूबने लगे।

ये भी पढ़ें:ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी, पर्यटन विभाग को आया ईमेल; चप्पा-चप्पा खंगाला

लोगों को गंगा नदी में डूबता देख आसपास मौजूद गोताखोर तत्काल सक्रिय हो गए। उन्होंने नदी में छलांग लगा दी और डूब रहे लोगों को बचाने में जुट गए। इस दौरान गोताखोरों ने छह लोगों की जान बचा ली। उन्हें सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया। नदी से बाहर निकाले गए सभी नौ लोगों में से तीन लोगों आर्यन, बालचंद और चंद कुमार की हालत गंभीर लग रही थी। उन्हें आनन-फानन में डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आगे की विधक कार्यवाही कर रही है। पुलिस से तीनों की मौत की खबर सुनते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |