स्याल्दे में एससीएसटी एसोसिएशन ने भरी हुंकार
एसोसिएशन ने तहसीलदार के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन जस्टिस इरशाद हुसैन कमेटी

स्याल्दे। ब्लॉक में एससीएसटी एसोसिएशन ने एक फिर से हुंकार भरी। तहसीलदार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा। लंबित शिकायतों और मांगों को जल्द पूरा करने की मांग उठाई। एससीएसटी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की ओर से तहसीलदार दिवान गिरी गोस्वामी के माध्यम से छह सूत्रीय मांग पत्र सीएम को भेजा गया है। उन्होंने सितम्बर 2012 में गठित जस्टिस इरशाद हुसैन कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने विभागीय पदोन्नति में नगण्य प्रतिनिधित्व, शिक्षक एशोसिएशन को विभागीय स्तर पर संगठन की मान्यत सहित अन्य मुद्दे उठाए। शासन स्तर पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेने पर नाराजगी जताई।
चेतावनी दी कि सात जून तक कोई हल नहीं निकाला गया तो वह चरणबद्ध तरीके से प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। यहां गौरीशंकर आर्य, भुवन चन्द्र, राम चंद्र राम, मोहन राम, आशीष भारती आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।