ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति गलत: शेरवानी
Bagpat News - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी ने मवीकला में कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने पीडीए सम्मेलन में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की और कहा कि रिपोर्ट आला कमान को सौंपेंगे।...

खेकड़ा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सलीम इकबाल शेरवानी रविवार को मवीकला पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीडीए सम्मेलन हुआ। जिसमें उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पीडीए जन चौपाल की समीक्षा की। कहा कि अब वे रिपोर्ट आला कमान को सौंपेंगे। वहीं उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर देश के प्रधानमंत्री का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए। राजनीति करने के लिए बहुत सारे मुद्दे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि 2027 के चुनाव में सपा उत्तर प्रदेश में अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाएगी।
सम्मेलन में सांसद चंदौली लोकसभा क्षेत्र वीरेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव एवं विधानसभा बागपत बूथ प्रभारी संजीव त्यागी, जिलाध्यक्ष रवींद्र देव यादव, प्रदेश सचिव नगेन्द्र सिंह, ठाकुर योगेंद्र पाल तोमर, राकेश राजपूत, जिला पंचायत सदस्य महबूब अल्वी, हाजी निजात खान, डा. सतीश गौड, मनोज चौधरी, डा. एसपी यादव, डा. सीमा यादव, काला विधूडी, दीपक कसाना, डा. जितेंद्र यादव, जगपाल यादव, अभय त्यागी, नंदकिशोर त्यागी, वीरेंद्र त्यागी, अजय त्यागी, विपिन त्यागी, केके त्यागी समेत काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे। -------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।