आईपीयू के बीटेक में चार जून से मौका
आईपी यूनिवर्सिटी के बीटेक (बायोटेक्नोलॉजी) की काउंसिंग 4 जून से द्वारका कैंपस में शुरू होगी। आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन 4 जून को होगा, जबकि सामान्य श्रेणी के 200 रैंक तक के...

आईपीयू के बीटेक में चार जून से मौका नई दिल्ली। आईपी यूनिवर्सिटी के बीटेक (बायोटेक्नोलॉजी) की काउंसिंग ऑफलाइन मोड में द्वारका कैंपस में चार जून से शुरू होगी। चार जून को आरक्षित श्रेणी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग, डिफेंस, आर्थिक पिछड़ा एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। जबकि, पांच जून को इस प्रोग्राम के लिए आयोजित सीईटी में 200 रैंक तक के सामान्य श्रेणी के आवेदकों के दाखिले से संबद्ध दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद रैंक के अनुसार सीटों का आवंटन किया जाएगा। द्वारका कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में कुल 60 सीटें उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।