Young Biker Dies in Collision with Canter in Rampur District कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYoung Biker Dies in Collision with Canter in Rampur District

कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Badaun News - रामपुर जिले में एक बाइक सवार युवक की कैंटर की टक्कर से मौत हो गई। युवक अपने साले की शादी की खरीदारी के लिए बिसौली जा रहा था। हादसे के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 25 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

कैंटर की टक्कर से रामपुर जिले के रहने वाले बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। बाइक सवार युवक बिसौली कस्बे में अपने साले की शादी की खरीदारी करवाने जा रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के सैंडोला चौराहे के पास हुआ। यहां रामपुर जिले के थाना शाहाबाद के गांव वनदार के रहने वाले नन्हे 30 वर्ष पुत्र साधू सिंह, कल शनिवार को अपनी बहन के गांव महौरी से अपने साले को शादी की खरीदारी करवाने के लिए बिसौली जा रहे थे।

इसी दौरान सामने से आ रहे एक कैंटर ने टक्कर मार दी। जिसमें नन्हे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने पहले बिसौली में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान रात में नन्हे की मौत हो गई। नन्हे की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिवार वालों को सूचना दी। परिवार के लोगों ने बताया कि नन्हे अपने साले को खरीदारी करवाने के लिए बिसौली जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। नन्हे की मौत के बाद अब उनके बेटे के पालन-पोषण की चिंता परिवार को सता रही है। फिलहाल नन्हे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने कैंटर की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।