मोबाइल चुराकर बैंक खाते से ट्रांसफर किए 5.75 लाख रुपये, केस
Moradabad News - सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवक का मोबाइल चोरी हो गया, जिसके बाद चोर ने फोन पे से 5 लाख 75 हजार 80 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने अज्ञात और छह नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज...

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में काजीपुरा निवासी युवक का मोबाइल बाजार में चोरी हो गया। बाद में उसी मोबाइल से फोन पे के माध्यम से अलग-अलग खातों में 5 लाख 75 हजार 80 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइंस पुलिस ने एक अज्ञात और छह नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के काजीपुरा निवासी अहमद मियां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 अप्रैल को शाम करीब 5:30 बजे वह मोरा मुस्तकम बाजार में खरीददारी करने गए थे। उसी दौरान किसी ने जब से उनका मोबाइल पार कर दिया, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है।
पीड़ित के अनुसार उस समय वह मोबाइल चोरी की सूचना नहीं दे पाया। इस बीच चोरी करने वाले ने फोन पे से अलग-अलग जगह पेमेंट करने लगा। 12 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच आरोपी ने अलग-अलग छह खातों में कुल 5 लाख 75 हजार 80 रुपये ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित के अनुसार 21 अप्रैल को उसने दूसरा मोबाइल लेकर उसमें सिम लेकर फोन पे ऐप इंस्टाल करके अपना खाता लिंक किया तो पता चला कि उसके खाते से अलग-अलग नंबरों पर पेमेंट हो चुका है। बाद में पीड़ित ने साइबर सेल और पुलिस को तहरीर दी। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर मोबाइल चोरी करने वाले अज्ञात युवक ओर जिन खातों में पैसा गया है उकने धारकों शुऐब, मोहम्मद समीर, मोहम्मद शौकीन, अरिम, साहिल व साजिद समेत सात के खिलाफ चोरी, जालसाजी और आईटी एक्ट का केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।