Inter School Taekwondo Competition Held at Naraina E-Techno School इंटर स्कूल ताइक्वांडो में डीएसवी पब्लिक स्कूल रहा प्रथम, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsInter School Taekwondo Competition Held at Naraina E-Techno School

इंटर स्कूल ताइक्वांडो में डीएसवी पब्लिक स्कूल रहा प्रथम

Agra News - इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 24-25 मई को नारायना ई टेक्नो स्कूल में हुई। प्रतियोगिता में 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। डीएसवी पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इंडियन एरा स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 25 May 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
इंटर स्कूल ताइक्वांडो में डीएसवी पब्लिक स्कूल रहा प्रथम

इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 24-25 मई को नारायना ई टेक्नो स्कूल ताजनगरी में आयोजित हुई। यूथ ताइक्वांडो क्लब के सचिव जितेंद्र कुशवाह ने बताया कि प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक स्कूल और अकादमी के 250 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका विश्नोई ने किया। डीएसवी पब्लिक स्कूल ने प्रथम, इंडियन एरा स्कूल द्वितीय और जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल व राजीव इंटरनेशनल स्कूल ने संयुक्त तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि कृष्ण चौधरी और पूजा मदान ने खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कोच रघुनाथ यादव, शिवम गुप्ता, नरेंद्र धाकड़, उपेन्द्र कुमार, विवेक रावत, अभिषेक शर्मा, शिवानी सविता, राहुल कुमार, साक्षी मौजूद रहे।

निर्णायक की भूमिका आदित्य महाजन, मोहित पाराशर, तान्या सिंह, शिवानी दीक्षित, भूमि, वर्षा ने निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।