bus service for gaya ji via dumariya to patna will start from monday गया जी डुमरिया होकर पटना तक बस सेवा कब से होगी शुरू, 5 घंटे में तय होगी दूरी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsbus service for gaya ji via dumariya to patna will start from monday

गया जी डुमरिया होकर पटना तक बस सेवा कब से होगी शुरू, 5 घंटे में तय होगी दूरी

इस बस से करीब साढ़े पांच घण्टे में डुमरिया से पटना की दूरी तय की जाएगी। पूर्व में सीधी बस की सुविधा नहीं रहने से लोगो को पटना आने-जाने में काफी परेशान होना पड़ता था। डुमरिया से किसी प्रकार गया आने कर बाद ट्रेन से पटना जाते थे। इसमें काफी समय भी लगता था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान संवाददाता, गयाSun, 25 May 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
गया जी डुमरिया होकर पटना तक बस सेवा कब से होगी शुरू, 5 घंटे में तय होगी दूरी

गया जी से होकर डुमरिया से पटना के लिए बस सेवा शुरू हो रही है। बस का सफल संचालन के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के माध्यम से तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही टाइम टेबल का भी निर्धारण किया गया। सोमवार से बस का परिचालन शुरू करने की तैयारी है। बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित गया जी जिले के डुमरिया प्रखंड से गया के बीच स्टेट हाइवे 69 और गया से पटना के बीच फोरलेन सड़क की सुविधा से आवागमन की सहूलियत बढ़ी है। डुमरिया से पटना के लिए सीधी बस सुविधा शुरू होने से डुमरिया के लोगों सहित सीमावर्ती झारखंड के लोगो को पटना आने-जाने में काफी सहूलियत होगी।

करीब साढ़े पांच घण्टे में डुमरिया से पटना की दूरी तय की जाएगी। पूर्व में सीधी बस की सुविधा नहीं रहने से लोगो को पटना आने-जाने में काफी परेशान होना पड़ता था। डुमरिया से किसी प्रकार गया आने कर बाद ट्रेन से पटना जाते थे। इसमें काफी समय भी लगता था। अब बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के माध्यम से बस सेवा प्रारंभ होने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। साथ ही आरामदायक सफर सुनिश्चित होगा।

ये भी पढ़ें:शराब पीकर हंगामा कर रहे व्यक्ति की हुई पिटाई, मौत सासाराम। रोहतास थाना क्षेत्र
ये भी पढ़ें:ट्रिपल मर्डर के 24 घंटे के अंदर बिहार के बक्सर में फिर हत्या, ठेकेदार को सिर में

डुमरिया से सुबह 5:30 बजे बस खुलेगी जो 8 बजे गया बस डिपो पहुंचेगी। इसके बाद गया से तीन घंटे में दूरी तय कर पटना बांकीपुर बस पहुंचेगी। इसी तरह दोपहर में 1:30 बजे डुमरिया से पटना वाया गया के लिए एक बस चलेगी। इसके अलावा पटना से सुबह 5:30 बजे और दोपहर 1:30 बजे पटना से डुमरिया वाया गया के लिए बस चलेगी। बताया गया कि बस परिचालन का ट्रायल सफल रहा।

डुमरिया-पटना बस सेवा से लोगों में खुशी

डुमरिया से पटना तक सरकार द्वारा शुरू की जा रही यात्री बस सेवा से क्षेत्र के लोगों मे खुशी है। उमेश प्रसाद, कमलेश कुमार, रवि शंकर चौधरी, कांति देवी, सविता रानी आदि लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांव को राजधानी से जोड़ा है। डुमरिया से पटना तक बस का परिचालन शुरू होने से समय और ज्यादा भाड़े में बचत होगी साथी सहूलियत मिलेगी। डुमरिया के लोगों के अलावा इमामगंज, बांकेबाजर, रौशनगंज आदि क्षेत्र के लोगों को भी आवागमन में सहूलियत होगी। डुमरिया से सुबह 5:30 बजे निकलने पर 11 बजे तक पटना पहुंचने का अवसर मिलेगा। कुछ काम करने के बाद 1:30 बजे वापस लौटने की भी सुविधा मिल रही है।

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम डिपो, गया के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों को भी मुख्यालय से जोड़ने का अभियान तेज किया गया है। सरकार आवागमन की अच्छी व्यवस्था में जुटी हुई है। डुमरिया से पटना के बीच बस का परिचालन प्रारंभ किया गया है। इसके लिए एक सप्ताह पूर्व तक टिकट आरक्षण कराने की भी सुविधा दी गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में काले हिरणों के लिए कहां बन रहा पहला अभ्यारण्य, पर्यटन को भी बढ़ावा