शादी समारोह से लौट रहे युवक की सरहंग ने की पिटाई, घायल
Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा पुलिस चौकी अंतर्गत मारकुंडी गांव में रविवार

सोनभद्र, संवाददाता। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा पुलिस चौकी अंतर्गत मारकुंडी गांव में रविवार को भोर में एक शादी समारोह से लौट रहे युवक पर गांव के ही एक सरहंग व्यक्ति ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे चोपन सीएचसी पर भर्ती कराया। मारकुंडी गांव निवासी 18 वर्षीय संतोष कुमार पनिका पुत्र संजय पनिका, शनिवार की रात्रि, गांव के ही एक शादी समारोह से रविवार भोर में घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान पड़ोस के एक व्यक्ति नशे में धुत होकर संतोष को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
जिससे युवक का सिर फूट गया और वह बेहोश हो गया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने ग्राम प्रधान उधम सिंह यादव को मामले से अवगत कराया। घटना स्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने निजी साधन से घायल को सीएचसी चोपन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पीड़ितों ने इसकी सूचना चोपन थाने को देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।