कुछ घरों तक ही पहुंच रहा पानी, हैंडपंप मिले खराब
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में जल निगम की पेयजल परियोजना की जांच के दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने गंभीर शिकायतें प्रस्तुत कीं। उन्होंने बताया कि केवल कुछ परिवारों को ही पानी मिल रहा है और गांव के हैंडपंप भी...
प्रतापगढ़, संवाददाता। जलनिगम के अफसरों की तमाम तैयारियों पर शनिवार को पानी फिर गया। कारण विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम की ग्राम पंचायत जगदीशगढ़ की पेयजल परियोजना का सत्यापन करने पहुंचे शासन के नोडल अधिकारी के सामने ग्रामीणों ने शिकायतों का पिटारा खोल दिया। ग्रामीणों ने नोडल अफसर से बताया कि पेयजल परियोजना से महज कुछ परिवारों को ही पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, जबकि गांव के इंडिया मार्का हैंडपंप भी खराब चल रहे हैं। नोडल अफसर ने जल निगम के एक्सईएन को पूरे गांव में पाइप बिछवाने और पेयजल की आपूर्ति कराने का निर्देश दिया। शासन से नामित नोडल अफसर रविन्द्र कुमार प्रथम शनिवार को जिले के प्रमुख विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन करने के लिए मुख्यालय पहुंचे।
नोडल अफसर को परियोजनाओं का सत्यापन कराने का मॉकड्रिल दो दिन पहले से जिले के अफसर कर रहे थे। नोडल अफसर सबसे पहले विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम की ग्राम पंचायत जगदीशगढ़ की पेयजल परियोजना का सत्यापन किया। इस परियोजना का निरीक्षण तीन दिन पहले एक्सईएन जलनिगम ने किया था। बावजूद इसके शनिवार को नोडल अफसर के पहुंचने पर तमाम ग्रामीण शिकायतें करने के लिए जमा हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का पानी खारा है ऐसे में अधिकतर परिवार पेयजल परियोजना पर निर्भर हैं। बावजूद इसके गांव के कई मजरों में पाइप नहीं बिछाई गई जिससे लोग पेयजल संकट झेल रहे हैं। यही नहीं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की पोल भी खोलकर रख दी। बताया कि गांव के अधिकतर इंडिया मार्का हैंडपंप खराब हैं। जबकि महज कुछ दिन पहले ही प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर खराब हैंडपंप दुरुस्त कराने का दावा किया गया था। नोडल अफसर ने एक्सईएन जलनिगम को पूरे गांव में पाइप बिछवाने और पेयजल की आपूर्ति कराने का निर्देश दिया। इसी विकास खंड की ग्राम पंचायत बिजहरा में स्थित अस्थाई गो संरक्षण केंद्र देखने पहुंचे नोडल अफसर ने संरक्षित गोवंशों और देखरेख करने वालों की सहूलियत के लिए सोलर लाइट लगवाने का निर्देश दिया। बेलखरनाथ धाम से लौटे नोडल अफसर ने रंजीतपुर चिलबिला स्थित नगरपालिका की कान्हा गोशाला का निरीक्षण कर गोवंशों को गुड़ और हरा चारा खिलाया। इंजीनियरिंग कॉलेज की खिड़कियों में जाली मिली न शीशा विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम के शिवसत गांव में निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का सत्यापन करने पहुंचे शासन के नोडल अफसर को खिड़कियों में लोहे की जाली और शीशा नहीं मिला। उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के जिम्मेदारों को सुधार का निर्देश दिया। इसके बाद नोडल अफसर ने भंगवा चुंगी से सहोदरपुर को जोड़ने वाले निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण कर प्रगति के बारे में जानकारी की। हालांकि ओवरब्रिज का निर्माण ठप चल रहा है। निरीक्षण में एडीएम आदित्य प्रजापति, डीडीओ केएन पांडेय, एक्सईएन जलनिगम तौसीफ अहमद, आरईएस के एक्सईएन सुजीत राय, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ओपी चौरसिया, सिंचाई विभाग के एक्सईएन अरविंद वर्मा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।