Tribute to Social Worker Ghaltu Mahto on Second Death Anniversary in Nagarikala समाजसेवी घलटू महतो को दी गई श्रद्धांजलि, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTribute to Social Worker Ghaltu Mahto on Second Death Anniversary in Nagarikala

समाजसेवी घलटू महतो को दी गई श्रद्धांजलि

नगरीकला उत्तर पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो के पिता स्वर्गीय घलटू महतो की द्वितीय पुण्यतिथि समारोह मनाई गई। उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और खाद्य सामग्री का वितरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 25 May 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
समाजसेवी घलटू महतो को दी गई श्रद्धांजलि

सिजुआ, प्रतिनिधि। नगरीकला उत्तर पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो उर्फ रिंकू के पिता स्वर्गीय घलटू महतो का रविवार को द्वितीय पुण्यतिथि समारोह नगरीकला के नायकडीह में मनाया गया। उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय घलटू महतो के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके पूर्व परिजनों ने उनके तस्वीर पर पूजा अर्चना किया। जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया। वक्ताओं ने समाजसेवी स्वर्गीय घलटू महतो के क्रिया कलापों पर प्रकाश डाला। कहा कि उनकी कमी समाज के लोगों को हमेशा खलेगी। वे अपने जीवनकाल में ग्रामीणों के हक व अधिकार को लेकर हमेशा संघर्ष करते रहे थे।

मौके पर मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो व भीमलाल रजक, पूर्व मुखिया संतोष महतो व मो आजाद, विकास महतो, निवास कुम्हार, दयानंद महतो, नारायण महतो, सुमित महतो, साधु महतो, राजू मल्लाह, बबलू महतो, मनोज निषाद, सुरेश महतो, हरि महतो, झरी महतो, बासदेव महतो, दिनेश रजक, गणेश महतो, परशुराम रवानी, नारायण पाल, भोला महतो आदि उपस्थित थे। चित्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।