Honor Ceremony at Sarvmangala Public School Top Students Recognized सर्वमंगला स्कूल में उत्तीर्ण छात्र व छात्राओं के लिए सम्मान समारोह, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsHonor Ceremony at Sarvmangala Public School Top Students Recognized

सर्वमंगला स्कूल में उत्तीर्ण छात्र व छात्राओं के लिए सम्मान समारोह

सिजुआ के सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दशवीं और बारहवीं के उत्तीर्ण छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए। जूनियर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 25 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
सर्वमंगला स्कूल में उत्तीर्ण छात्र व छात्राओं के लिए सम्मान समारोह

सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी के नगरीकला बस्ती स्थित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित कर वर्ग दशवीं व बारहवीं में उत्तीण हुए छात्र व छात्राओं के अलावे अभिभावकों को सम्मानित किया गया। स्कूल के जूनियर छात्र व छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को काफी मनोरंजन किया। उत्तीण हुए छात्र व छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया। समारोह का संयुक्त रूप से उदघाटन सर्वमंगला एजुकेशन एंड हेल्थ सोसाइटी की अध्यक्षा डॉ सर्वमंगला प्रसाद व प्राचार्या डॉ प्रभा सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वर्ग दशवीं में स्कूल टॉपर रहे प्रिन्स कुमार व बारहवीं के टॉपर रहे मिनशू प्रसाद गुप्ता को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

दोनों छात्रों ने प्रशासनिक सेवा में जाने का अपना लक्ष्य बताया। मौके पर डॉ हरदेव प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, कल्याणी नायर, बिंदु कुमारी, मृत्युंजय मंडल, बिकास कुमार, किशन महतो, महेंद्र रवानी, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।