चार के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज
Gauriganj News - मुसाफिरखाना में पुलिस ने सक्रिय अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह का सरगना रिंकू उर्फ ओमप्रकाश है, जो अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पिकअप और चारपहिया...

मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस ने डीएम के अनुमोदन के बाद एक सक्रिय अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना रिंकू उर्फ ओमप्रकाश निवासी भेला, थाना सरपतहा, जनपद जौनपुर है। उसके साथ सिराज उर्फ सहनवाज निवासी जनपद आजमगढ़, धीरज लोना निवासी जनपद सुल्तानपुर और शिव कुमार सिंह निवासी जनपद वाराणसी जैसे सदस्य जुड़े हैं। ये सभी मिलकर पिकअप और चारपहिया वाहनों की चोरी कर आर्थिक लाभ अर्जित करते थे। इनके खिलाफ अमेठी, अयोध्या और प्रयागराज में वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरोह की गतिविधियों से आम जनमानस में भय का माहौल था।
किसी को भी इनके विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं होती थी। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि गिरोह के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।