Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsTraffic Jam on Almora-Haldwani Highway Due to Landslides Near Kwarab Bridge
क्वारब पुल पर जाम से यात्री परेशान
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब पुल के समीप मलबा गिरने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। पहाड़ी से बार-बार गिर रहे मलबे के कारण यातायात बाधित हो रहा है, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 25 May 2025 04:46 PM

अल्मोड़ा। क्वारब पुल के समीप बने डेंजर जोन का स्थाई समाधान नहीं निकल पाने से आए दिन अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम की स्थिति बन रही है। पहाड़ी से रुक-रुक कर गिर रहा मलबा परेशानियों का सबब बना हुआ है। एनएच पर यात्री खतरे के बीच आवाजाही करने को मजबूर है। वहीं रविवार को भी पहाड़ी से मलबा आ गया। इससे मार्ग में यातायात बाधित हो गया। हालांकि प्रशासन की ओर से मार्ग के दोनों ओर लगाई जेसीबी से मार्ग में आए मलबे को हटाया गया। एक घंटे के करीब लगे जाम से यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।