यूपी में दूर होगी ट्रैफिक जाम की समस्या, 6,124 करोड़ से बनेंगे रिंग रोड, बाईपास और फ्लाईओवर
यूपी की योगी सरकार रोड कनेक्टिविटी के लिए काम कर रही है। प्रदेश में जाम की समस्या दूर होगी। प्रदेश में 6,124 करोड़ रुपए की लागत से रिंग रोड, बाईपास और फ्लाईओवर बनेंगे।

योगी सरकार उत्तर प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। प्रदेश में ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी। इसके लिए प्रदेश में बाईपास, रिंग रोड व फ्लाईओवर निर्माण के कुल 62 कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में चिह्नित किए गए हैं। 6,124 करोड़ रुपए की लागत से रिंग रोड, बाईपास और फ्लाईओवर बनेंगे। खास बात यह है कि जनता को ट्रैफिक जाम से राहत देने की दिशा में यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे जिनमें आबादी और यातायात आवागमन जैसे कई फैक्टर्स को आधार बनाया जाएगा।
रोड कनेक्टिविटी में होगा सुधार
कार्ययोजना के अनुसार, योगी सरकार का यह कदम न केवल उत्तम कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करेगा बल्कि यातायात प्रबंधन में भी सहायक सिद्ध होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न नोड्स पर विभिन्न प्रकार के औद्योगिक पार्कों का निर्माण व विकास किया जा रहा है। ऐसे में फ्रेट मूवमेंट से लेकर तमाम फैक्टर्स ऐसे हैं जिनमें रोड कनेक्टिविटी का प्रमुख योगदान है और इनमें सुधार कुल मिलाकर न केवल यातायात आवागमन में सुधार करेगा बल्कि प्रदेश के 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के लक्ष्य को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा।
एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर पालिकाओं को प्राथमिकता
लोकनिर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 में जिन 62 बाईपास व रिंग रोड्स का निर्माण किया जाना है उनमें एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर पालिकाओं और नगर परिषदों को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्ययोजना के अनुसार, एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर परिषदों और पालिकाओं द्वारा प्रस्ताव दिए जाने पर आबादी और प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को पूरा किया जाएगा। हालांकि, जहां से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है, ऐसी नगर पालिकाएं और परिषदों को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। इन क्षेत्रों में रिंग रोड और बाईपास का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।