Preparations to make every city of UP beautiful Yogi government is making a new zonal plan यूपी के हर शहर को सुंदर बनाने की तैयारी, योगी सरकार नए सिरे से बना रही जोनल प्लान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsPreparations to make every city of UP beautiful Yogi government is making a new zonal plan

यूपी के हर शहर को सुंदर बनाने की तैयारी, योगी सरकार नए सिरे से बना रही जोनल प्लान

यूपी के हर शहर को सुंदर बनाने की तैयारी की जा रही है। योगी सरकार इसके लिए नए सिरे से जोनल प्लान तैयार कराने जा रही है। इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए सभी विकास प्राधिकरणों को निर्देश भेज दिए गए हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के हर शहर को सुंदर बनाने की तैयारी, योगी सरकार नए सिरे से बना रही जोनल प्लान

यूपी के हर शहर को सुंदर बनाने के लिए तैयारी हो रही है। इसके लिए योगी सरकार नए सिरे से जोनल प्लान बना रही है। मास्टर प्लान के आधार पर इसे तैयार किया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि शहर के किस भाग में क्या निर्माण प्रस्तावित किया जा रहा है। इसके आधार पर ही विकास प्राधिकरण नक्शा पास करेंगे। प्रमुख सचिव आवास पी गुरुप्रसाद ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए सभी विकास प्राधिकरणों को निर्देश भेज दिए हैं। जोनल प्लान भविष्य में होने वाले शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। इसमें री-डवलपमेंट से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया जाएगा।

शासनादेश में कहा गया है कि जोनल प्लान तैयार कराए जाने के लिए विकास प्राधिकरणों द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया में एकरूपता नहीं है। जोनल प्लान तैयार करने में मास्टर प्लान के जीआईएस आधारित आंकड़ों का उपयोग नहीं किया जा रहा है। कुछ प्राधिकरणों द्वारा अनुमानित लागत से कई गुना अधिक टर्नओवर मांगा जा रहा है।

व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा

इसीलिए जोनल प्लान तैयार करने के लिए व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है। सभी विकास प्राधिकरणों द्वारा निजी विशेषज्ञ कंसलटेंट के सहयोग से जोनल प्लान तैयार कराया जाएगा। मास्टर प्लान के अनुरूप ही टर्न ओवर, तकनीकी टीम एवं विशेषज्ञता की शर्तों को दृष्टिगत रखते हुए आरएफपी तैयार की जाए। मास्टर प्लान के जोनल प्लान नगर एवं ग्राम नियोजन संगठन (टीसीपीओ) केंद्र सरकार द्वारा जारी डिजायन एंड स्टैंडर्स फॉर एप्लिकेशन ऑफ ड्रोन तकनीक के आधार पर इसे बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:यूपी के लखनऊ, आगरा समेत 16 शहरों में बनेंगे 320 नए चार्जिंग स्टेशन

छह सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी

इसमें ड्रोन इमेज का इस्तेमाल किया जाए। जोनल प्लान तैयार करने के लिए सभी विकास प्राधिकरणों में उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। मुख्य नगर नियोजक इसके सदस्य संयोजक होंगे। इसे चेक करने के लिए मुख्य नगर नियोजक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी होगी और नगर नियोजक इसके सदस्य सचिव होंगे।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |