रेलवे क्रासिंग खोलने को शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
Ghazipur News - गाजीपुर में रौजा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग को चालू करने के लिए 500 लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। इससे बुजुर्ग महिलाएं बिना पुल पर चढ़े शहर में आसानी से प्रवेश कर सकेंगी। क्रॉसिंग खुलने से शहर...

गाजीपुर। शहर में रौजा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग को चालू करने के लिए एवं सिटी रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोड़कर भी आने-जाने के लिए मार्ग तैयार करने एवं रास्ता बनवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें 500 लोगों के हस्ताक्षर कराया। रेलवे क्रॉसिंग चालू करने से बुजुर्ग महिलाएं आसानी से बिना पुल पर चढ़कर मुख्य शहर में प्रवेश करके अपनी जरूरत के सामान ले सकती हैँ। साथ ही क्रॉसिंग खुलने के कारण शहर में जाम की जो स्थिति बनती है वह नहीं बनेगी। क्योंकि मऊ जमानिया जंगीपुर इत्यादि के जो लोग ट्रेन पकड़ने आते हैं उन्हें मजबूरन शहर में आना पड़ता है जिसके कारण जाम बढ़ जाता है।
अगर दक्षिणी छोर पर रास्ता बनता है तो वह वहीं उतर कर बिना शहर में प्रवेश किए रेलवे स्टेशन पर जा सकते हैं। इससे रोजगार भी बढ़ेगा और लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।