सौ मीटर तक मार्ग न बनने से लोगों को उठानी पड़ रही दिक्कत
Azamgarh News - आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र में गडेरूआ ओझौली मार्ग का निर्माण दो साल पहले किया गया था, लेकिन सड़क अधूरी रह गई है। इससे राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और धूल...

आजमगढ़,संवाददाता। मुबारकपुर क्षेत्र के गडेरूआ ओझौली मार्ग को आधा अधूरा सड़क बना छोड़ा दिया है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। मुबारकपुर मुहल्ला पर स्थित गडेरूआ ओझौली मार्ग का निर्माण दो साल पहले किया गया था। सड़क का निर्माण केडीएस सकूल बरडीहा से ओझौली पुल तक सड़क का निर्माण कराया गया है। केडीएस स्कूल से मुख्य सड़क तक करीब सौ मीटर बिना सड़क का निर्माण कराये ही ठेकेदार ने छोड दिया है। सड़क की स्थित यह है कि सड़क गिट्टिया गायब होकर जगह-जगह बडे बडे गड्ढे बन गए है।
सड़क पर धूल उड़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।