BJP Meeting in Kevati Focus on Upcoming Elections and National Progress सेना का शौर्य और पराक्रम सराहनीय : हुकुमदेव, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsBJP Meeting in Kevati Focus on Upcoming Elections and National Progress

सेना का शौर्य और पराक्रम सराहनीय : हुकुमदेव

भाजपा केवटी मंडल की बैठक में पूर्व मंत्री हुकुम देव नारायण यादव और विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने आगामी चुनावों की तैयारी पर जोर दिया। हुकुम देव ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की सराहना की और कार्यकर्ताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 24 May 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
सेना का शौर्य और पराक्रम सराहनीय : हुकुमदेव

केवटी। भाजपा केवटी मंडल पूर्वी कार्यसमिति की बैठक शनिवार को रामेश्वर नाथ धर्मशाला में गुड्डू मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री हुकुम देव नारायण यादव व विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा उपस्थित थे। पूर्व मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। देश के साथ बिहार पर तथा खासकर मिथिला पर उनकी विशेष नजर है। उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर कार्यकताओं को घर-घर जाकर संपर्क करने की सलाह दी। उन्होने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व किया। विधायक डॉ. झा ने आगामी चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील करते हुए तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।

बैठक को जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चौपाल, श्रवण कुमार मिश्र, जिला प्रवक्ता डॉ. विनोद कुमार सिंह, महामंत्री संतोष कुमार साह, मुखिया रूबी देवी आईटी सेल के संयोजक श्रेयस लाल दास, बब्लू सहनी, राम प्रसाद गुप्ता, राम चन्द्र राय, मुकेश यादव, रमेश लाल, पप्पू पासवान, विनोद यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।