अमरपुर में शुरू नहीं हुई सफाई, शहर में फैली गंदगी
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद से ही शहर में साफ

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद से ही शहर में साफ-सफाई का काम बंद है। पिछले दस दिन से सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं, संवेदक ने गुरुवार को पचास नये मजदूरों को शहर की सफाई के लिए बुलाया। जिसे पुराने सफाई कर्मियों ने काम नहीं करने दिया। इसके बाद से नये एवं पुराने सफाई कर्मी काम पर नहीं आए हैं जिससे शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शहर में जगह-जगह लगे डस्टबिन में तथा इसके बाहर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं तो गली मोहल्ले एवं घरों के सामने भी गंदगी पसरी हुई है।
सफाई कर्मियों की हड़ताल की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के निदेश पर डीआरडीए निदेशक ने अमरपुर पहुंच कर मजदूरों से बातचीत की लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार संवेदक ने पचास नये मजदूरों को लाकर शहरी क्षेत्र में फैली गंदगी की सफाई शुरू कराई। लेकिन पुराने मजदूरों ने उन्हें काम नहीं करने दिया। बाद में सुपरवाइजर एवं वार्ड पार्षदों से उनकी झड़प भी हो गई। इसके बाद से ही सफाई का काम पूरी तरह बंद हो गया है। संवेदक एवं मजदूरों की लड़ाई में शहर के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जगह-जगह फैली गंदगी से उठ रही दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से शहर की सफाई कराने की मांग की है। इस संबंध में मुख्य पार्षद रीता साहा ने कहा कि मजदूरों से सफाई कराना संवेदक का काम है। रविवार को संवेदक अमरपुर आ रहे हैं, इसके बाद ही कोई निर्णय हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।