पाकिस्तान की सरकार से बात करना बेकार, केवल सेना से करेंगे बातचीत; इमरान खान ने क्या कहा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, '9 मई एक झूठा फ्लैग ऑपरेशन था। आज तक कोई सीसीटीवी फुटेज पेश नहीं किया गया है। बीते दो वर्षों में यह स्पष्ट हो चुका है कि इसका एकमात्र उद्देश्य पीटीआई को कुचलना था।'
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में बंद हैं। शनिवार को उन्होंने कहा कि वह केवल सेना से बातचीत करना चाहते हैं और कठपुतली पीएमएल-एन सरकार के साथ बात करना बेकार है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान अगस्त 2023 से ही जेल में हैं। अप्रैल 2022 में उनकी सरकार गिरने के बाद से उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं। खान ने एक्स पर लिखा, 'कठपुतली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सरकार से बातचीत करना बेकार है। अवैध फॉर्म-47 से बनी इस सरकार ने पहले ही 2 महीने बर्बाद कर दिए हैं। इसका एकमात्र मकसद झूठे अधिकार को बनाए रखना है। इसके पास कोई वास्तविक शक्ति नहीं है।'
इमरान खान ने कहा, 'बातचीत केवल उन लोगों के साथ होगी जो वास्तव में सत्ता में हैं (सैन्य प्रतिष्ठान) और केवल राष्ट्रीय हित में। मुझे कठिनाइयों का डर नहीं है क्योंकि मेरा संकल्प मजबूत है।' उन्होंने दावा किया कि उनके और दूसरे पीटीआई सदस्यों के खिलाफ बेबुनियाद मामले दर्ज किए गए हैं। हमारे कार्यकर्ताओं को पार्टी से अलग करने का यह प्रयास है। उन्होंने कहा, 'यह सब साबित करता है कि कानून का शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। अब हमारे पास जंगल का कानून है।'
9 मई का घटना का मांगा सीसीटीवी फुटेज
हाई सिक्योरिटी वाली अदियाला जेल में बंद इमरान खान ने कहा कि 9 मई, 2023 की घटनाओं से संबंधित बेबुनियाद मुकदमे फिर से शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा, '9 मई एक झूठा फ्लैग ऑपरेशन था। आज तक कोई सीसीटीवी फुटेज पेश नहीं किया गया है। बीते दो वर्षों में यह स्पष्ट हो चुका है कि इसका एकमात्र उद्देश्य पीटीआई को कुचलना था।' उन्होंने कहा कि अगर उस दिन का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किया जाए तो सच्चाई सबके सामने होगी। पीटीआई चीफ ने इस बात से इनकार किया कि सेना या किसी और ने उनसे कोई सौदा करने के लिए संपर्क किया है। उन्होंने कहा, 'मुझसे कोई बातचीत के लिए नहीं आया। इस तरह की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं।' खान ने दावा किया कि उन्हें अपने बच्चों से बात करने नहीं दिया जा रहा। उनके परिवार से मुलाकात को कई दिनों तक मनमाने ढंग से टाला गया। यहां तक कि उनके निजी डॉक्टर को भी मिलने की इजाजत नहीं है।it
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।