Panic at Sitamarhi Railway Station as Elderly Passenger Found Dead on Train जयनगर-रक्सौल गाड़ी में बुजुर्ग यात्री का मिला शव, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPanic at Sitamarhi Railway Station as Elderly Passenger Found Dead on Train

जयनगर-रक्सौल गाड़ी में बुजुर्ग यात्री का मिला शव

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जयनगर-रक्सौल रेलगाड़ी में एक बुजुर्ग यात्री का शव अचेत अवस्था में मिला। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पहचान...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 25 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
जयनगर-रक्सौल गाड़ी में  बुजुर्ग यात्री का मिला शव

सीतामढ़ी। जयनगर-रक्सौल रेलगाड़ी संख्या -75215 में शनिवार को एक बुजुर्ग यात्री का शव अचेत अवस्था में पाए जाने के बाद सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी सीतामढ़ी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। जीआरपी थाना अध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और पहचान के प्रयास जारी हैं। शव को सुरक्षित रूप से संरक्षित कर लिया गया है, ताकि मृतक के परिजनों को खोजा जा सके।

रेल प्रशासन और जीआरपी द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति अपने परिजन के लापता होने की सूचना देना चाहता है, तो वह नजदीकी रेलवे पुलिस स्टेशन से संपर्क कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।