Violent Clash in Firozabad Over Municipal Complaint Six Injured पार्षद पति व पूर्व पार्षद पक्ष में चले लाठी डंडे, आधा दर्जन घायल, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsViolent Clash in Firozabad Over Municipal Complaint Six Injured

पार्षद पति व पूर्व पार्षद पक्ष में चले लाठी डंडे, आधा दर्जन घायल

Firozabad News - फिरोजाबाद के रानी नगर में एक पूर्व पार्षद द्वारा नगर निगम के खिलाफ शिकायत करने पर विवाद उत्पन्न हुआ। पार्षद पति और पूर्व पार्षद के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गए। इस घटना ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 25 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
पार्षद पति व पूर्व पार्षद पक्ष में चले लाठी डंडे, आधा दर्जन घायल

फिरोजाबाद। रानी नगर में साफ सफाई को लेकर नगर निगम के पूर्व पार्षद के शिकायत करने पर विवाद हो गया। पार्षद पति व पूर्व पार्षद के बीच जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में छह लोग घायल हो गए। शनिवार की दोपहर में वार्ड नंबर 29 के प्रधानपति डीपी राठौर तथा पूर्व पार्षद गैंदालाल पक्ष के लोगों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी देर तक अफरा तफरी मच गई। बाद में वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने काफी प्रयासों के बाद उनको शांत कराया। मारपीट में एक पक्ष के पार्षद ऊषा देवी, उनके पति डी पी राठौर तथा सास रामरती देवी दूसरे पक्ष के पूर्व पार्षद गैंदा लाल,भाई पुष्पेंद्र व पत्नी भारती घायल हो गए।

पूर्व पार्षद का कहना है कि उन्होंने गुरुवार को क्षेत्र की समस्याओं के बारे में निगम में शिकायत की थी। उसी बात पर डीपी राठौर ने गाली गलौज की। विरोध करने पर मारपीट हो गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है दोनों के बीच नगर निगम के चुनाव को लेकर मनमुटाव चला आ रहा है। मारपीट की सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक उत्तर का कहना है कि घायलों का मेडिकल करा दिया है। किसी की कोई तहरीर नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।