Truck Accident Avoided in Shamli Traffic Jam for Two Hours अजंता चौक के पास दुकान में घुसा ट्रक , दो घंटे लगा जाम, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTruck Accident Avoided in Shamli Traffic Jam for Two Hours

अजंता चौक के पास दुकान में घुसा ट्रक , दो घंटे लगा जाम

Shamli News - शामली में अजंता चौक के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की दुकान में घुस गया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इससे चौतरफा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रक को हटवाया, जिससे दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 25 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
अजंता चौक के पास दुकान में घुसा ट्रक , दो घंटे लगा जाम

शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के अजंता चौक के समीप एक ट्रक अनियंत्रित होने पर सड़क किनारे पर लगाई गई घरेलू सामान की दुकान में घुस गया। ट्रक चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया है, लेकिन ट्रक के चलते मार्ग अवरुद्ध होने पर चौतरफा जाम लगा गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रक को खिचवा यातायात सुचारू करवाया। इसमें करीब दो घंटे लग गए। दो घंटे जाम से शहर के चारो मार्गों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। शुक्रवार की रात करीब दस बजे एंगल से भरा ट्रक बाइपास से करनाल रोड से आ रहा था।

बताया जा रहा है कि ट्रक बुलंदशहर से चलकर करनाल जा रहा था। मेरठ होते हुए ट्रक शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे शामली के अजंता चौक के पास पहुंचा तो एक कार अचानक आगे आ गई। कार को बचाने के प्रयास ट्रक अनियंत्रित हो गया। चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन ब्रेक नहीं लगे। इसके बाद अजंता चौक के पास सड़क किनारे लगी एक घरेलू सामान की दुकान में जा घुसा। चालक के अथक प्रयास से ट्रक वहीं रोक दिया आौर बंद हो गया। नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था। आनन-फानन में चालक-परिचालक ट्रक से उतरे। ट्रक का आगे का हिस्सा दुकान में तो पीछे के हिस्से से पूरी सड़क घेर ली थी। इससे अजंता चौक पर चौतरफा जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने जाम को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन ट्रक सड़क के बीच में खड़ा होने के कारण यातायात सुचारू न हो सका। चौराहे पर जाम के कारण दिल्ली सहारनपुर, मेरठ पानीपत हाइवे के चौतरफा जाम लग गया है। पुलिस को क्रेन बुलानी पड़ी। इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारू किया जा सका। इस तरह से करीब दो घंटे बाद यातायात सुचारू हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।